जींद : आढ़तियों की चेतावनी पर अनाज मंडी पहुंचे डीएफएएसी, डीएम हैफेड

जींद : आढ़तियों की चेतावनी पर अनाज मंडी पहुंचे डीएफएएसी, डीएम हैफेड
WhatsApp Channel Join Now
जींद : आढ़तियों की चेतावनी पर अनाज मंडी पहुंचे डीएफएएसी, डीएम हैफेड


जींद : आढ़तियों की चेतावनी पर अनाज मंडी पहुंचे डीएफएएसी, डीएम हैफेड


जींद, 1 मई (हि.स.)। गेहूं के उठान की रफ्तार धीमी होने पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सत्यवान पेगां की अगुवाई में आढ़तियों की बैठक बुधवार को उचाना में हुई। आढ़तियों ने खरीद एजेंसी, प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि डीसी जींद के दौरे के बाद भी उठान की रफ्तार नहीं बढ़ी।

डीसी जींद के आदेशों की पालना खरीद एजेंसी करती नजर नहीं आई। आढ़तियों द्वारा शाम चार बजे बजे मंडी के सभी गेटों को बंद करने के फैसले की जानकारी प्रशासन को मिलने के बाद डीएफएससी निशांत राठी, डीएम हैफेड पुनीत पंघाल पहुंचे। मार्केट कमेटी सचिव कार्यालय में आढ़तियों के साथ मीटिंग के दौरान ट्रांसपोर्टर भी मौजूद रहे। आढ़तियों की मांग पर डीएफएससी ने कहा कि जितनी भी गाड़ी मंडी से लोडिंग होकर गोदामों के लिए जाएंगी, उन सबका तोल पुलिस थाना के सामने जो लक्ष्मी धर्मकांटा है उससे होगा।

निशांत राठी ने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि गुरूवार को 70 हजार बैगों का उठान उचाना मंडी से किया जाएगा। एसोसिएशन प्रधान सत्यवान पेगां द्वारा अनलोडिंग प्वाइंट गोदामों में कम होने, गाड़ी की संख्या कम होने की बात मीटिंग में रखी। राठी ने कहा कि गुरूवार से खटकड़, एसआर गर्ग में प्वाइंट की संख्या उचाना मंडी के लिए बढ़ाई जाएगी। ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे अमित श्योकंद, हिमांशु ने कहा कि गाड़ी पहले भी कम नहीं थी। गाड़ी ज्यादा चाहिए तो गाड़ियों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। गोदामों में अनलोडिंग प्वाइंट कम होने से एक के मुश्किल से एक चक्कर लगता है जबकि एक गाड़ी के तीन-तीन चक्कर होने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story