हिसार : दीनदयाल गोरखपुरिया अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष नियुक्त

हिसार : दीनदयाल गोरखपुरिया अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : दीनदयाल गोरखपुरिया अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष नियुक्त


हिसार, 19 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की बैठक अग्रविभूति स्मारक अग्रोहा में सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदस्यों से विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश सिंघल को संस्था का चेयरमैन नियुक्त किया। इसके अलावा दीनदयाल गोरखपुरिया को जिला अध्यक्ष, वेदप्रकाश जैन को मां माधवी अन्नक्षेत्र सहयोग समिति का अध्यक्ष, सत्यनारायण गोयल को हिसार नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने संस्था की प्रगति कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी बहुत ही कर्मठ औऱ अनुभवी व्यक्ति है।उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संस्था औऱ अधिक मजबूत होगी।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीनदयाल गोरखपुरिया ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसको पूरी तन्मयता के साथ निर्वहन करेंगे। जिला कार्यकारणी का गठन सभी सदस्यों की सहमति से शीघ्र किया जाएगा। वहां उपस्थित महिला विंग की प्रदेश महामंत्री अनिता जैन वृजमोहन जैन, राजेश सिंघल, सुरेश गोयल धूपवाला ने नव नियुक्तियों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story