झज्जर : मोदी और नायब सरकार की नीतियों पर जनता ने फिर लगाई मुहर : धनखड़

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : मोदी और नायब सरकार की नीतियों पर जनता ने फिर लगाई मुहर : धनखड़


कांग्रेस की दिल्ली में जीरो के बाद अब हरियाणा में भी जीरो

....और टूट गया राम अवतार और राजीव जैन का कंपार्टमेंट

झज्जर, 12 मार्च (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ नेशहरी स्थानीय चुनाव में भाजपा को मिली बंपर विजय की सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भाजपा की रीति- नीति की जीत है, मोदी और नायब सैनी के कुशल नेतृत्व की जीत है, यह भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत की पराकाष्ठा की जीत है। दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस की जीरो थी अब हरियाणा वालों ने भी निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीरो कर दिया है।

भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारे मेयर, चेयरमैन और पार्षद बड़े बहुमत से जीते हैं, फरीदाबाद में भाजपा की नव निर्वाचित मेयर प्रवीण जोशी की जीत तीन लाख से अधिक मतों से हुई हैं। फरीदाबाद में दादरी की बेटी प्रवीण जोशी ने जीत के अंतर का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस तरह की बंपर जीत से भाजपा कार्यकताओं का मनोबल सातवें आसमान पर है। निश्चित रूप से भाजपा की बड़ी जीत से विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार को आगे बढ़ाने के प्रयास में पतन की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है। हरियाणा में कांग्रेस के पास न नेता है और न ही नीति है। कांग्रेस में केवल पिता पुत्र की जोड़ी बची थी , जो रोहतक को अपना गढ़ होने का दावा करती थी, वो गढ़ भी जनता ने ढहा दिया है।

धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस उमीदवार रोहतक और बेरी से भी चुनाव हार गए। पूर्व सीएम हुड्डा को अब रोहतक और झज्जर को कांग्रेस के गढ़ होने का तथाकथित दावा नहीं करना चाहिए। अब रोहतक और झज्जर ने कमल को अपना लिया है। धनखड़ ने बेरी नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन देवेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू और रोहतक से मेयर चुने गए राम अवतार बाल्मिकी को विशेष रूप से बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी निकायों में कमल खिला है। सोनीपत में भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन की जीत कांग्रेस के अंत की ओर इशारा कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने चुनाव प्रचार के दौरान रोहतक में राम अवतार बाल्मिकी और सोनीपत में राजीव जैन का कंपार्टमेंट तोड़कर पूरे नंबरों से पास करने की हरियाणवी लहजे में मतदाताओं से अपील की थी । इस अपील की लोगों में काफी चर्चा हुई थी और आज दोनों नेता पूरे नंबरों से पास हो गए हैं। वहीं फरीदाबाद में दादरी की बेटी प्रवीण जोशी ने जीत के अंतर नया इतिहास रच दिया है।धनखड़ इनको विशेष बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story