कैथल: तीन दिन बाद मौसम फिर मारेगा पलटी, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

कैथल: तीन दिन बाद मौसम फिर मारेगा पलटी, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: तीन दिन बाद मौसम फिर मारेगा पलटी, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना


कैथल, 10 अप्रैल (हि.स. )। हरियाणा में तीन दिन बाद मौसम फिर से पलटी मार सकता है। इस बार दो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 13 अप्रैल की रात से 16 अप्रैल तक बरसात और ओले गिरने के आसार बने रहेंगे। इस दौरान चलने वाली हवा की स्पीड भी 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। कुछेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश की भी संभावना बन रही है, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहने, लेकिन रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

प्रदेश में फिलहाल गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार हो चुका है। सिरसा में दिन का पारा 39.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। सिरसा के बाद महेंद्रगढ़ का 39.3 और फरीदाबाद का 39.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। फरीदाबाद में सबसे अधिक 19.5 डिग्री तक तापमान पहुंच गया, वहीं भिवानी का 19.3 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया।

15 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बुधवार को बताया कि हरियाणा राज्य में लगातार दो पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम आमतौर पर 15 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान 12 अप्रैल तक बीच बीच में आंशिक बादल व हवाएं चलने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रीयता से 13 अप्रैल रात्रि से 15 अप्रैल के दौरान हवाओं व गरजचमक के साथ राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बीच बीच में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

किसान इंतजार करें या 12 अप्रैल से पहले करें कटाई

कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉक्टर रमेश वर्मा का कहना है कि हरियाणा में संभावना है कि 20 अप्रैल के बाद गेहूं की कटाई में तेजी आएगी। इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जहां तक संभव हो 12 अप्रैल तक सुखी हुई फसलों की कटाई कर सुरक्षित कर लें। इस साल लंबे समय तक ठंड मौसम रहने की वजह से हरियाणा में गेहूं कटाई में देरी हो रही है। हालांकि एक अप्रैल से ही गेहूं की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई मंडियों में अभी तक गेहूं के एक भी दाने की आवक नहीं हुई है। 20 अप्रैल के बाद कटाई में तेजी आने की संभावना है। उनके मुताबिक, गर्मी शुरू होने में देरी से गेहूं की पैदावार 5 से 10 फीसदी तक बढ़ सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story