प्रदेश सरकार ने जनता के बाद प्रधानमंत्री के समक्ष भी पेश किया झूठा रिपोर्ट कार्ड:भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

पूर्व सीएम हुड्डा बोले, हरियाणा को नहीं मिली कोई नई परियोजना, प्रधानमंत्री के दौरे से नाउम्मीदी लगी हाथ
बीजेपी ने कांग्रेस की मंजूरशुदा परियोजनाओं को 11 साल तक लटकाए रखा
रोहतक, 15 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कांग्रेस की मंजूरशुदा परियोजनाओं को 11 साल तक लटकाए रखा। हिसार एयरपोर्ट से लेकर यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट दोनों मूल रूप से कांग्रेस सरकार की परियोजनाएं हैं, लेकिन बीजेपी इन्हें 11 साल में भी पूरा नहीं कर पाई। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा मंगलवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
प्रधानमंत्री के दौरे पर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि उनके द्वारा किए गए उद्घाटन और शिलान्यास का धन्यवाद और स्वागत है, लेकिन हरियाणा की जनता को इस दौरे से कई उम्मीदें थीं। जनता को उम्मीद थी कि हिसार एयरपोर्ट के साथ हरियाणा को कार्गो एयरपोर्ट व कोई नई सौगात जरूर मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए लोगों को इस दौरे से एक नाउम्मीदी हाथ लगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने जनता के बाद, प्रधानमंत्री के समक्ष भी अपना झूठा रिपोर्ट कार्ड पेश किया।
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि किसानों के साथ भी बीजेपी लगातार खिलवाड़ कर रही है। भाषणों में 24 फसलों पर एमएसपी देने का दावा किया जाता है। जबकि सच्चाई यह है कि हरियाणा में 24 फसलें ना तो होती है और ना ही उन पर एमएसपी दी जाती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले धान का 3100 रुपए रेट देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनाने के बाद किसानों को एमएसपी तक नहीं दी गई। अब गेहूं के किसानों को भी अपनी फसल बेचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अचानक से हुई बेमौसमी बारिश के चलते किसान की फसल में नमी की मात्रा बढ़ गई है। उन्होंने सरकार से किसानों को नमी में छूट की मात्रा को दो प्रतिशत और बढ़ाने की मांग की। प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा मामला दर्ज करने पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि पूरी तरह राजनीति से प्रेरित और निंदनीय फैसला है। मामला दर्ज करने की बजाए पंजाब सरकार को बाजवा द्वारा दी गई जानकारियों की जांच करनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल