हिसार : आदमपुर के रिटर्निंग अधिकारी ने नाकों का निरीक्षण कर एसएसटी टीमों को दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आदमपुर के रिटर्निंग अधिकारी ने नाकों का निरीक्षण कर एसएसटी टीमों को दिए निर्देश


हिसार, 29 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आदमपुर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह ने रविवार को काबरेल, जाखोद खेड़ा व आदमपुर मंडी में एसएसटी टीम द्वारा लगाए गए नाकों का निरीक्षण किया।

रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने नाकों का निरीक्षण कर संबंधित टीमों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नाकों पर विशेष निगरानी रखकर ज्यादा चौकसी बढ़ाई जाए, अवैध शराब व पैसे के लेनदेन की सूचना मिलते ही टीमें तुरंत एक्शन लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाए। उन्होंने कहा कि नाकों से गुजरने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखते हुए जांच करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी छोटी गाड़ियों के साथ-साथ बड़ी गाड़ियों की भी चेकिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि टीम के सदस्य जब भी किसी संदिग्ध गाड़ी की जांच करें, तो उसकी वीडियोग्राफी अवश्य करवाई जाए और संदिग्ध गतिविधियों की पूरी गंभीरता से जांच की जाए। उन्होंने टीम को अपने-अपने क्षेत्रों में सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए ताकि कोई भी व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न कर सके। इसके साथ ही, अधिकारियों को विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी ड्यूटी को पूरी गंभीरता और तत्परता से निभाने के निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story