फतेहाबाद: मानसिक परेशानी के चलते जहर खाकर युवक वाटर वर्क्स की डिग्गी में कूदा
फतेहाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रतिया क्षेत्र में शुक्रवार को सुसाइड करने जा रहे एक युवक के लिए दमकल कर्मी फरिश्ता बन कर आए और उसकी जान बचा ली। युवक ने पहले जहर खाया और फिर वाटर वर्क्स की डिग्गी में छलांग लगा दी। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा उसे बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देकर उसके शरीर से जहर बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे डायल 112 टीम के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गाय है।
जानकारी के अनुसार गांव जांडवाला सोत्र के एक युवक ने मानसिक परेशानी के चलते गांव चनकोठी में खुदकुशी करने के लिए जहर पी लिया और फिर जलघर की डिग्गी में कूद गया। इसी दौरान चनकोठी में एक दाह संस्कार के दौरान साथ लगते खेतों में आगजनी की आशंका के चलते दमकल कर्मी आए हुए थे। उन्हें किसी ने मामले की सूचना दी तो टीम के कर्मी मुकेश कुमार, बलजीत सिंह व पवन कुमार मौके पर पहुंचे। इतने में डायल 112 पुलिस को भी सूचित कर दिया गया। मुकेश कुमार रस्सी की सहायता से डिग्गी में कूदा और फिर शख्स को बाहर निकाल लाया। जहरीला पदार्थ खाने से उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
इसके बाद उसे उल्टा लेटाकर छाती और पेट दबाकर उसके मुंह से सारा जहर बाहर निकाला गया, जिससे उसकी जान बची। उसे रतिया के निजी अस्पताल ले जाया गया है। युवक जांडवाला सौतर गांव का रहने वाला और मानसिक रूप से परेशान बताया गया है। दमकल कर्मियों ने बताया कि चनकोठी में दाह संस्कार के चलते उन्हें एहतियातन बुलाया गया था, ताकि चिंगारियों से खेतों में आग न लग जाए। वे मौके पर पहुंचे ही थे कि सुसाइड की कोशिश करने वाले का भाई चीखता हुआ आ रहा था कि उसके भाई ने डिग्गी में छलांग लगा दी है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे तो युवक उन्हें दिखा, जिस पर वे रस्सी लेकर डिग्गी में कूद गए और युवक को बाहर निकाला।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।