यमुनानगर: ताजेवाला हाईवे बनने से हिमाचल, यूके, यूपी को मिलेगा भारी लाभ
-कैल से ताजेवाला हाईवे बनने पर सफर होगा और आसान
-45 मिनट का सफर होगा कम
-दो साल में पूरा होगा निर्माण कार्य
यमुनानगर, 30 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के यमुनानगर के कैल से ताजेवाला के 32 किलोमीटर के हाईवे का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। जो अगले डेढ़ वर्ष में पूरा होना है। इस हाइवे के बनने से हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से आने व जाने वाले लोगों को भारी लाभ मिलेगा। चंडीगढ़ से वाया जगाधरी आने वाले लोगों को भी 40 से 45 मिनट समय की बचत होगी। राष्ट्रीय राज्यमार्ग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आई.जी. शर्मा ने गुरुवार को बताया कि यह हाईवे दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
कैल से ताजेवाला लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होने वाला नेशनल हाईवे-907 दो साल में यह नया हाईवे पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। हाईवे के निमार्ण से यात्रा सुगम होगी। साथ ही हादसों के ग्राफ में कमी आएगी। राष्ट्रीय राज्यमार्ग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आई.जी. शर्मा के मुताबिक यह हाईवे दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। 7 फरवरी 2025 को इस का कार्य पूरा होना है। इसके बनने से 45 मिनट का सफर कम होगा। उन्होंने बताया कि इस हाइवे में 122 स्ट्रक्चर हैं, 19 अंडरपास व 6 माइनर और तीन बड़े पुल बनाए जाने हैं।
उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत भूमि राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण को हस्तांतरित हो चुकी है। बाकी जमीन पर कुछ सरकारी व निजी स्ट्रक्चर हैं वह भी हटाए जाने हैं। उसके मुआवजा के लिए भुगतान राशि जिला राजस्व अधिकारी को जमा करवा दी गई है।वहीं हाईवे बनने के बाद ऊर्जनी के पास टोल प्लाजा भी लगाया जाएगा। जिसकी राशि प्राधिकरण द्वारा बाद में तय की जाएगी। वहीं निर्माण कर रही राज श्याम कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सत्य प्रकाश निगम ने बताया कि हाईवे का निर्माण कार्य 7 फरवरी 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा। इसमें 24 गांवों से करीब 100 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।