हिसार: आदमपुर से पीढिय़ों के रिश्ते की अटूट गांठ का आधार अपनापन: कुलदीप बिश्नोई

हिसार: आदमपुर से पीढिय़ों के रिश्ते की अटूट गांठ का आधार अपनापन: कुलदीप बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: आदमपुर से पीढिय़ों के रिश्ते की अटूट गांठ का आधार अपनापन: कुलदीप बिश्नोई


पिछले एक वर्ष में आदमपुर में 400 करोड़ रूपए के विकास कार्य : भव्य बिश्नोई

हिसार, 14 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि आदमपुर से पीढ़ियों के रिश्ते की अटूट गांठ का आधार अपनापन है। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके की जनता उनका परिवार है और हमारा पीढ़ियों से नाता है। कुलदीप बिश्नोई आदमपुर अनाज मंडी स्थित आवास पर क्षेत्रवासियों से वार्तालाप करके उनकी कुशलक्षेम पूछ रहे थे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रेनुका बिश्नोई एवं विधायक बेटे भव्य बिश्नोई भी थे।

उन्होंने कहा कि हमारे आदमपुर परिवार के प्यार, स्नेह और अपनेपन को देखकर मन अभिभूत हो जाता है। पीढिय़ों के हमारे पारिवारिक रिश्ते की अटूट गांठ का आधार ही ये अपनापन है। हमेशा की तरह राम रमी पर अपने पारिवारिक लोगों के बीच त्योहार की खुशियां दुगुनी हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौट रही है और उनके लगातार राजस्थान में स्टार प्रचारक के तौर पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान जारी है।

विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर में पिछले एक वर्ष में 400 करोड़ रूपए के विकास कार्य हुए हैं। बड़ी संख्या में विकास कार्य प्रगति पर हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद, चौ. कुलदीप बिश्नोई और हम सबके सांझा प्रयासों से आदमपुर विकास की पटरी पर दौडऩे लगा है। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके में खालों के निर्माण के लिए भी सरकार ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करके 49 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की है। इसी प्रकार नए बिजली कनैक्शन के नियमों में भी बदलाव करके आदमपुर को विशेष रूप से राहत प्रदान की गई है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री के आभारी हैं। आदमपुर के हर गांव में बड़ी संख्या में विकास कार्य चल रहे हैं। सडक़, बिजली, पेयजल सप्लाई, मंडी आदमपुर में सीवरेज लाईन, पेयजल पाइप लाइन, गांवों में चौपालों एवं सडक़ों के निर्माण, सीसवाल में एसटीपी सहित विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story