डीजीसीए की चेतावनी के बाद भी सीएम ने किया हिसार एयरपाेर्ट का उद्घाटन : बजरंग इंदल

हिसार एयरपोर्ट के निजीकरण पर स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री
हिसार, 10 जून (हि.स.)। नलवा विधानसभा से रहे एडवोकेट बजरंग इंदल ने हिसार-चंडीगढ़
हवाई सेवा के नाम पर बार-बार हो रहे उद्घाटनों को लेकर हरियाणा सरकार पर तीखा प्रहार
किया है। उन्होंने इसे किस्तों में उद्घाटन की नौटंकी बताते हुए कहा है कि यह सब केवल
राजनीतिक प्रचार के लिए किया जा रहा है, जबकि हकीकत में यात्री सुविधाओं की हालत बेहद
चिंताजनक है।
एडवोकेट इंदल ने मंगलवार काे कहा कि हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन पहले पूर्व मुख्यमंत्री
मनोहर लाल फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा
अलग-अलग मौकों पर किया जा चुका है। एक ही हवाई अड्डे का आठवीं बार उद्घाटन किया जाना
भारतीय जनता पार्टी की दिखावटी राजनीति और आत्ममुग्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा
कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा इस तरह के आयोजनों पर आपत्ति जताना
इस बात का संकेत है कि सरकार हवाई अड्डे की सुरक्षा और संचालन की शर्तों की अवहेलना
कर रही है। डीजीसीए की चेतावनी के बावजूद यदि ऐसे आयोजन जारी रहते हैं तो यह एयरपोर्ट
के लाइसेंस पर भी संकट खड़ा कर सकता है।
बजरंग इंदल ने सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि हिसार एयरपोर्ट से
जुड़े अब तक के सभी उद्घाटनों, घोषणाओं और खर्चों का श्वेत पत्र जारी किया जाए, यह
स्पष्ट किया जाए कि क्या हिसार एयरपोर्ट को किसी कॉरपोरेट समूह को सौंपने की योजना
सरकार के पास है या नहीं, जनता को बताएं कि किस आधार पर उड़ानों की घोषणा होती है जबकि
बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का घोर अभाव बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा
सरकार सरकारी योजनाओं की आड़ में भूमि अधिग्रहण कर जनता के धन से तैयार अधोसंरचना को
अपने पसंदीदा पूंजीपतियों को सौंपने की नीति पर चल रही है। इससे बीजेपी के राज में
आम जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में शुरू
की गई हिसार-अयोध्या उड़ान के दौरान यात्रियों को भीषण गर्मी में बिना किसी सुविधा
के घंटों इंतज़ार करना पड़ा और वापसी में फ्लाइट को दिल्ली उतार दिया गया जिससे यात्रियों
को गंभीर असुविधा हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर