कैथल: लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के जारी की एडवाईजरी

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के जारी की एडवाईजरी


कैथल, 2 मई (हि.स.)। सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने कहा कि मई में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव से बचाव और हीट स्ट्रोक के ईलाज के बारे में गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी की है। संभावित हीट वेव के चलते स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी अस्पतालों में मरीजों के लिए विशेष प्रबन्ध करने शुरू कर दिए हैं।

इसके अलावा उन्होंने शिक्षा विभाग को सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में ओआरएस कॉर्नर बनाने सलाह दी है। इसके साथ ही कहा गया है कि बच्चों से धूप में शारीरिक गतिविधियां न करवाई जायें। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबन्धक को भी पत्र लिखकर कहा है कि सभी बसों में पीने के पानी की व्यवस्था की जाये व सभी बस स्टैंडों पर ओआरएस कॉर्नर बनाये जायें।

सीएमओ ने बताया कि जैसा संभव हो पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। हल्के रंग के व खुले वस्त्र पहनें। धूप के चश्मे, छाता, टोपी, व चप्पल का प्रयोग करें। सफर के दौरान पानी साथ में रखें। हीट स्ट्रोक के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सर दर्द, उवकाई, पसीना आना आदि को पहचानें। अगर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढक कर रखें तथा छाते का प्रयोग करें। यदि मूर्छा या बीमारी का अनुभव करते हैं, तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें।

हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story