हिसार: पुलिस ने भारी वाहनों के लिए जारी की एडवाइजरी

हिसार: पुलिस ने भारी वाहनों के लिए जारी की एडवाइजरी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पुलिस ने भारी वाहनों के लिए जारी की एडवाइजरी


किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत पुलिस ने भारी वाहनों के लिए जारी की एडवाइजरी

हिसार, 10 फरवरी (हि.स.)। विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के ऐलान के दृष्टिगत पुलिस ने शनिवार को भारी वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस के अनुसार हरियाणा से गुजरते हुए पंजाब, चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी मार्ग व्यवसायिक वाहनों के लिए बंद कर दिए गए है।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शनिवार को कहा कि पंजाब और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी व्यावसायिक वाहनों का हिसार व हरियाणा में प्रवेश वर्जित है। वे किसी अन्य मार्ग का प्रयोग करें। उन्होंने ट्रक यूनियन, ट्रक चालकों और जहां-जहां जिस भी ढाबे और होटल पर ट्रैकों और व्यवसायिक वाहनों का ठहराव होता हैं। उन्होंने अपील की है कि वे अपने चालकों और वहां ठहरने वाले वाहन चालकों को बताए कि व्यवसायिक वाहनों का हिसार और हरियाणा में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। वे पंजाब और चंडीगढ़ जाने के लिए किसी अन्य मार्ग का प्रयोग करें। अगर कोई भी व्यवसायिक वाहन जिला हिसार में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story