फतेहाबाद: अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला, लोगों के आग्रह पर दीपावली तक का अल्टीमेटम

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला, लोगों के आग्रह पर दीपावली तक का अल्टीमेटम


फतेहाबाद: अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला, लोगों के आग्रह पर दीपावली तक का अल्टीमेटम


नई बस्ती में कई लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग की जगह पर किया हुआ हैं अतिक्रमण

फतेहाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कस्बा जाखल की नई बस्ती में जाखल-कुलां मुख्य मार्ग तक पीडब्ल्यूडी विभाग की जगह पर चबूतरे आदि बनाकर पक्का निर्माण कर लंबे समय से काबिज अतिक्रमणकारियो को खदेडऩे के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। बुधवार को जेसीबी मशीन से बस्ती में अतिक्रमण को ध्वस्त करने की आधी अधूरी कार्यवाही की गई।

अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही के दौरान किसी भी तरह की बाधा या कोई विरोध से निपटने के लिए हालांकि प्रशासनिक टीम पूरी तैयारी कर बड़े अमले के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों के दीपावली तक समय देने की गुजारिश पर प्रशासन ने फिलहाल आधी अधूरी कार्यवाही कर इसे बीच में रोक दिया है। इसके साथ ही विभाग द्वारा उन्हें चेतावनी भी दी है कि यदि दीपावली के बाद खुद अतिक्रमण न हटाए गए तो प्रशासन इस पर सख्त एक्शन लेगा।

बता दें कि बस्ती की 14 फुट चौड़ी गली में कुछ लोगों ने अपने मकान, दुकानों के निर्माण दौरान पीडब्ल्यूडी की जगह को बीच में लेकर अतिक्रमण किया हुआ हैं। करीब 20 दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 15 में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था। उसके बाद भी अतिक्रमण न हटने पर बुधवार को प्रशासनिक टीम नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार परमजीत सिंह के नेतृत्व में जेसीबी लेकर जाखल की नई बस्ती में पहुंची। टीम के साथ भारी पुलिस बल भी था। प्रशासनिक टीम के साथ पुलिस बल व जेसीबी मशीन देखकर अतिक्रमणकारियों में हडक़ंप मच गया। यहां प्रशासन द्वारा बगैर कोई देरी किए जेसीबी मशीन चलवाकर अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही शुरू कर दी।

लोक निर्माण विभाग टोहाना के एसडीओ विजय शर्मा का कहना है कि नई बस्ती में कुछ लोगों ने पीडब्ल्यूडी की जगह पर पक्के निर्माण कर काफी समय से अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ है। लोगो को करीब 20 दिन पहले नोटिस जारी कर 15 दिनों में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेट भी दिया गया था। अब उनके आग्रह पर दीवाली तक का समय दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story