कैथल: प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता ने कैथल, गुहला व ढांड की अनाज मंडियों का किया दौरा

कैथल: प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता ने कैथल, गुहला व ढांड की अनाज मंडियों का किया दौरा
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता ने कैथल, गुहला व ढांड की अनाज मंडियों का किया दौरा


कैथल: प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता ने कैथल, गुहला व ढांड की अनाज मंडियों का किया दौरा


फसल के उठान और भुगतान पर अधिकारियों को दिए निर्देश

कैथल, 22 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं जिला के प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता व डीसी प्रशांत पंवार ने सोमवार को कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी, गुहला व कलायत मंडी के साथ ढांड के अदानी साईलो का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद आढ़तियों एवं किसानों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी।

उन्होंने कहा कि उठान कार्य भी किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए अन्यथा संबंधित ट्रांसपोर्टर व अधिकारी में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तय समय सीमा में किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सभी मंडी नोडल अधिकारी एवं संबंधित एसडीएम अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन करें और खरीद प्रक्रिया की मोनिटरिंग निरंतर करते रहे। प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता ने नमी मापक यंत्र से फसल में नमी की मात्रा को चेक किया। इसके अलावा उन्होंने मंडी में सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने आढ़तियों को कहा कि वे गेहूं खरीद प्रक्रिया में अपना पूरा सहयोग दे ताकि किसान को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साईलो के दौरे दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को ज्यादा देर तक लाईन में नहीं खड़ा होना पड़े। इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएफएससी निशांत राठी, मार्किट कमेटी सचिव बसाउ राम तथा संबंधित खरीद एजेंसियों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story