कैथल: प्रशासकीय सचिव ने नगर परिषद में सफाई न मिलने पर लगाई लताड़
स्थानीय निकाय विभाग के मुख्यालय में फोन मिलाकर अधिकारियों को दिए सीटी स्कैन का दौरा करने के निर्देश
पार्षदों ने सिटी स्कैन के धीमे निर्माण पर जताया था रोष
कैथल, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिला कैथल के प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता ने सोमवार को नगर परिषद परिसर का दौरा कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर परिषद परिसर में बने कार्यालयों की शाखाओं में पहुंचकर जांच की और वहां सफाई न मिलने पर अधिकारियों को लताड़ लगाई। निरीक्षण के बाद एसीएस ने नगर परिषद अध्यक्ष सुरभि गर्ग सहित पार्षदों के साथ बैठक की। इस बैठक पार्षदों ने पार्किंग और सिटी स्कवेयर का काम पूरा न होने पर रोष जताया।
पार्षदों का कहना था कि पार्किंग का निर्माण न होने के कारण शहर में जाम की समस्या है। इसकी अनुमति मुख्यालय की ओर से नहीं दी जा रही है। वहीं, शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट सिटी स्कवेयर का काम काफी ढीला होने पर अपना रोष भी जताया। इसमें संबंधित एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की। इस पर एसीएस विकास गुप्ता ने सिटी स्कवेयर परियोजना के निर्माण को लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मुख्यालय में फोन मिलाया और संबंधित अधिकारी को कैथल में सिटी स्कवेयर निर्माण की स्थिति पर दौरा करने के निर्देश जारी किए।
पार्षदों में कचरा उठाने में भ्रष्टाचार करने के लगाए आरोप
एसीएस विकास गुप्ता ने जांच के दौरान नगर परिषद भवन के परिसर में सफाई न मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के तहत सबसे पहले एसीएस ने प्रॉपर्टी टैक्स की शाखा का दौरा किया। यहां पर प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर जानकारी ली। यहां पर परिसर में सफाई नहीं मिली। इस पर एसीएस ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि भवन तो इतना अच्छा बना लिया, लेकिन इसकी सफाई नहीं की गई। अपने ही घर जैसे कार्यालय में सफाई को लेकर लापरवाही क्यों की जा रही है। कहा कि बिल्डिंग तो अच्छी बना ली, लेकिन सफाई कहां है। ग्रेनाइट भी लगा लिया। ग्रेनाइट लगाने का क्या फायदा, जब इस पर सफाई ही नहीं है। इस एक्सईएन रवि ओबरॉय ने कहा कि वे सफाई को लेकर गंभीर हैं। इसके बाद एसीएस ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की शाखा में पहुंचकर जानकारी ली। इस पर उन्होंने कर्मियों ने पूछा कि जो जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में देरी होती है तो क्या किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।