हिसार : एचएयू के स्थापना दिवस पर होगा कई परियोजनाओं का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एचएयू के स्थापना दिवस पर होगा कई परियोजनाओं का उद्घाटन


धूमधाम से मनाया जाएगा स्थापना दिवस, पुस्तक प्रदर्शनी भी लगेगीहिसार, 1 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का 56वां स्थापना दिवस 2 फरवरी को धूमधाम मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने शनिवार को बताया कि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका आगाज़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज प्रशासनिक भवन की नवीनीकृत जलपान गृह (कैंटीन) के उद्घाटन से करेंगे। इसके पश्चात नेहरू पुस्तकालय में लगाई गई पुस्तक प्रदर्शनी, फार्म मशीनरी व पॉवर इंजीनियरिंग विभाग की कार्यशाला, उपकरण शेड व कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि सब्जी अनुसंधान फार्म में नवनिर्मित प्रशिक्षण हॉल व स्टोर का भी उद्घाटन किया जाएगा।तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का होगा शुभारंभपुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार पटेरिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के नेहरू पुस्तकालय में 2 से 4 फरवरी को पुस्तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें एग्रीकल्चरल साइंसेज, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, अग्रि-बिजनेस, अलाइड साइंसेज, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, होम साइंसेज, फिशरीज व जनरल नॉलेज इत्यादि विषयों की पुस्तकों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस पुस्तक प्रदर्शनी में 16 जाने-माने पब्लिशर्स हिस्सा लेंगे। विश्वविद्यालय की फैकल्टी द्वारा चयनित की गई पुस्तकों का अधिग्रहण नेहरू पुस्तकालय में पाठकों की सूचना आवश्यकता की पूर्ति के लिए किया जाएगा। इस पुस्तक प्रदर्शनी में सामान्य पाठक भी अपने आवश्यकता की पुस्तकें खरीद सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story