हिसार: मंदिर की आड़ में शिक्षा के मंदिर पर कब्जा करना बेहद गलत: संजय चौहान
हिसार, 17 अप्रैल (हि.स.)। जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान व उपाध्यक्ष जंगी सरपंच ने मंदिर की आड़ में शिक्षा के मंदिर विद्यालय पर जबरन कब्जे व विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ बुधवार को सख्त कार्रवाई व इस मामले में प्रशासन से तुरंत दखल दिए जाने की मांग की है।
संजय चौहान ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला अनाज मंडी के भवन पर साथ लगते मंदिर के लोगों द्वारा जबरदन कब्जा किए जाने का विरोध जताते हुए कहा कि मंदिर के कारण शिक्षा के मंदिर को जहां से ज्ञान का उजाला फैलता है उसे बंद करवाना जाना निंदनीय है। मंदिर समिति जहां तक मंदिर की जमीन है उसकी जद में रहकर अपने निर्माण व अन्य गतिविधियां करें लेकिन मंदिर के विस्तार के लिए विद्यालय की जमीन को जबदन हथिया लेने बेहद गलत है।
संजय चौहान व जंगी सरपंच ने बताया कि मंदिर समिति के लोगों द्वारा स्कूल में घुसकर तोडफ़ोड़ की गई तथा स्कूल की अध्यापिकों से भी दुव्र्यवहार किया है जिसकी शिकायत स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने पुलिस चौकी में लिखित में दी है। मुख्य अध्यापिका ने शिकायत में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि उन्हें लंबे समय से परेशान किया जा रहा है स्कूल का एक गेट उखाडक़र वहां जबरन जाली लगा दी गई है, स्कूल के अधिकतर खिलड़ी दरवाजे भी उखाड़ लिए गए हैं, स्कूल की बच्चियों की टॉयलेट को भी मंदिर समिति ने अपने कब्जे में ले लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।