कैथल:बगैर नक्शा पास कराए होटल बनाने वालों को डीसी ने दी राहत
गुरुवार को दो होटलों को किया था सील, चार को दिया था नोटिस
कैथल, 5 अप्रैल (हि.स. )। बिना नक्शा पास कराए निर्माण करने व अनियमिताएं मिलने पर शहर के सील किए गए होटल मालिकों को जिला प्रशासन ने कुछ दिनों की मोहलत दी है। गुरुवार को दो होटल को सील किया गया था और बाकियों को 6 घंटे का नोटिस दिया गया था।
शुक्रवार को व्यापारियों ने इसे मामले को लेकर विधायक लीला राम व नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग से मुलाकात की। विधायक व चेयरपर्सन ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर उपायुक्त प्रशांत पंवार से मुलाकात कर बातचीत की। व्यापारियों को इस मामले में समय देने की बात कही। प्रशासन की तरफ से अब इस मामले में प्रतिष्ठान संचालकों को समय दिया गया है, ताकि वे नक्शा की प्रक्रिया को पूरी कर सकें।डीसी से मिलने वालों में पार्षद रिंकू सैनी, राज सैनी, दीपक शर्मा, संजय सिंह, विरेद्र बतरा, प्रवेश शर्मा, धर्मवीर सैनी मौजूद रहे। नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि बिना एनओसी के चल रहे होटलों के खिलाफ नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई की थी। इन प्रतिष्ठान संचालकों ने एनओसी को लेकर प्रशासन से समय मांगा, इस बारे में विधायक व पार्षदों के साथ उपायुक्त से मुलाकात की थी। अब प्रतिष्ठान संचालकों को कुछ समय दिया गया है। इस अवधि में ये नप सहित अन्य विभागों से एनओसी ले लेंगे। सभी प्रतिष्ठानों को खोलने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।