सोनीपत: प्रशासन ने नाहरा में जबरन कार्य शुरू करवाया

सोनीपत: प्रशासन ने नाहरा में जबरन कार्य शुरू करवाया
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: प्रशासन ने नाहरा में जबरन कार्य शुरू करवाया


-नाहरा गांव में पावरग्रिड लाइन बिछाने का मामला

-कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी सरकार आते ही किसानों की मांग पूरी करेंगे

सोनीपत, 13 अप्रैल (हि.स.)। औचंदी बॉर्डर के साथ लगते गांव नाहरा में किसानों की महापंचायत में अधिकारियों ने पहुंचे कर प्रशासन की ओर से नई नीति बनने तक काम को बंद करने के आदेश दिए थे। आरोप है कि प्रशासन ने दोबारा से वादा खिलाफी करके शनिवार को खेतों में हाईटेंशन लाइन लगाने का काम शुरु कर दिया है।

इस मामले को लेकर किसानों में गुस्सा है तो दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को पत्रकारा वार्ता की। गोहाना से विधायक जगबीर मलिक, बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल और खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि ने शनिवार को कांग्रेस भवन में संयुक्त रूप से कहा कि किसानों की मांगें जायज है। पावरग्रिड लाइन बिछाने के लिए चिन्हित जमीन का मार्केट रेट के आधार पर मुआवजा देने की किसानों की मांग का समर्थन किया है। इसलिए कांग्रेस किसानों के समर्थन में खड़ी है। सरकार को इनकी मांगें पूरी करते हुए मार्केट रेट पर मुआवजा दे।

नाहरा में हुई किसानों की महापंचायत में जिला उपायुक्त के प्रतिनिधि के तौर पर अधिकारी सुरेंद्र आर्य ने मुआवजा देने तक कार्य बंद करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक दिन बाद ही कार्य शुरू कराने के लिए पुलिस बल भेज दिया गया। प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए कि वे किसके दबाव में किसानों को दबाने का कार्य कर रहे हैं।

विधायकों ने घोषणा की कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों की मांगों को पूरा करेगी। प्रशासन को इस समय सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। किसान अपनी मांगें पूरी कराने के लिए शांतिपूर्ण माहौल में धरना दे रहे हैं। विधायक सुरेंद्र पंवार के बेटे ललित पंवार, मनोज रिढ़ाऊ, देवेंद्र शर्मा, जोगेंद्र दुभेटा, प्रेमनारायण गुप्ता, गौरव भारद्वाज, डा.आजाद आंतिल, किसान नेता सतेंद्र लोहचब, शमशेर सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story