राेहतक: प्रशासन ने सुनारिया कलां में एक अवैध कॉलोनी को तोड़ा

WhatsApp Channel Join Now

अवैध कॉलोनी में इंटरलॉकिंग रोड़ नेटवर्क, 6 नींव, एक चारदीवारी, कच्चा रोड़ नेटवर्क व एक निर्माण को किया गया ध्वस्त

अवैध निर्माण व कॉलोनियों के खिलाफ निरंतर चलाया जा रहा है अभियान

रोहतक, 18 मार्च (हि.स.)। जिले में नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में मंगलवार काे अवैध निर्माण व कॉलोनियों के विरुद् निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सुनारिया कला में बालचंद चौक से आगे विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया। नागरिक अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनियों में खरीद फरोख्त न करें।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि इस अभियान के दौरान अवैध कॉलोनी में इंटरलॉक रोड़ नेटवर्क, कच्चा रोड़ नेटवर्क, 6 नींव, एक चारदीवारी व एक निर्माण को तोड़ा गया। इस अभियान के दौरान जिले नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे अपनी जमा पूंजी को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें। जिले प्रशासन द्वारा विभिन्न राजस्व संपदाओं में चिन्हित की गई अवैध कॉलोनियों में किसी तरह की खरीद-फरोख्त न करें। अवैध कॉलोनियों व निर्माण के विरुद्ध तोड़-फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। जिला में अवैध निर्माण, कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी।

जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा है कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story

News Hub