हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने को प्रतिबद्ध : विनोद छोकर

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने को प्रतिबद्ध : विनोद छोकर


दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालय पुरूष वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता का समापन

हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा है कि खेलों का असली विजेता वो है, जो अनुशासन में रहकर खेल भावना से खेलता है। खेल व्यक्ति के जीवन को नई ऊंचाइयां देते हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कोई न कोई खेल अवश्य अपनाना चाहिए। वे बुधवार को विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालय पुरूष वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे।

विश्वविद्यालय के खेल विभाग के डा. एसबी लूथरा व सहायक खेल निदेशिका डा. मृणालिनी नेहरा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध है। हिसार क्षेत्र के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। इनमें से गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के भी कई खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी तथा सभी भाग लेने वाली टीमों से कहा कि वे अपने खेल स्तर का निरंतर सुधार करें तथा आगामी प्रतियोगिताओं की विजेता बनकर उभरें।

खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से समबद्ध महाविद्यालयों की छह टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में सीआरएम जाट कॉलेज हिसार ने यूटीडी गुजविप्रौवि को 3-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। राजकीय पीजी कॉलेज हिसार तृतीय स्थान पर रहा। खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के संचालन में डा. महेश ख्यालिया, डा. सुखबीर दुहन, सुशील लेघा, विकास कुमार, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, अजय लांबा व फुटबाल कोच विनोद कुमार का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story