हिसार: किसान आंदोलन व प्रस्तावित भारत बंद के मद्देनजर सतर्क हुआ प्रशासन

हिसार: किसान आंदोलन व प्रस्तावित भारत बंद के मद्देनजर सतर्क हुआ प्रशासन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: किसान आंदोलन व प्रस्तावित भारत बंद के मद्देनजर सतर्क हुआ प्रशासन


हिसार: किसान आंदोलन व प्रस्तावित भारत बंद के मद्देनजर सतर्क हुआ प्रशासन


कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील कर रहे अधिकारी

बोले, नागरिक किसी भी आंदोलन व प्रदर्शन का न बनें हिस्सा

हिसार, 14 फरवरी (हि.स.)। किसान आंदोलन व 16 फरवरी के प्रस्तावित भारत बंद के दृृष्टिगत जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से सहयोग की अपील करते हुए आंदोलन व प्रदर्शन का हिस्सा न बनने की अपील जनता से की है। उपायुक्त उत्तम सिंह व पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यरत है। नागरिक भी किसी भी ऐसे कार्यक्रम में शामिल न हों, जिसकी वजह से प्रशासन तथा आमजन को परेशानी का सामना करना पड़े।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में धारा-144 लागू है। किसी भी अनावश्यक हस्तक्षेप, सभा करने, हथियार, लाठियां, डंडा आदि ले जाने तथा किसी भी स्थान पर पांच या अधिक व्यक्तियों के समूह में व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध है। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि वे जारी आदेशों का पालन करें और कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में न ले। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्षम है।

सुरक्षा नाकों का लिया जायजा

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बुधवार को भी पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा तथा मकसूद अहमद के साथ जिले की सीमाओं व अंदरूनी हिस्सों में स्थापित किए गए नाकों का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों को जरूरी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आंदोलन के मद्देनजर सभी जवान पूरी तरह से सतर्क रहे ताकि कोई भी अनहोनी न होने पाए। नागरिकों की सुरक्षा व जान माल का नुकसान होने से रोकना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story