साेनीपत के युवक की हत्या, दिल्ली में मिला शव

WhatsApp Channel Join Now


सोनीपत, 12 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

के 21 वर्षीय युवक आदित्य की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गांव सांदल कलां में माहौल

तनावपूर्ण हो गया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आदित्य

10 दिसंबर को घर से निकला था, जिसके बाद परिवार को उसके ही मोबाइल नंबर से धमकी भरा

संदेश और बंधक बनाए जाने का वीडियो मिला। संदेश में हरियाणवी भाषा में कहा गया था कि

कबूतर हमारे पास है, 25 लाख रुपये तैयार कर लो। परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दी,

पर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

शुक्रवार

सुबह ग्रामीणों में रोष फूट पड़ा और लोगों ने सांदल कलां में पुरखास–खानपुर मार्ग पर

जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद सूचना मिली कि आदित्य

का शव दिल्ली में मुंडका नहर क्षेत्र में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए

भेजा और बाद में उसे गांव लाया गया।

शव पहुंचते

ही गांव में शोक और आक्रोश की स्थिति बन गई। परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने

तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात

किया गया और अधिकारी लगातार परिवार को समझाने में लगे रहे। देर शाम वार्ता के बाद परिवार

अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया। घटना

ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और ग्रामीण आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द

पकड़ा जाएगा। पुलिस काे दिए बयान में मृतक के पिता सोमपाल ने बताया कि उसका 21 वर्षीय बेटा आदित्य पिछले 2 साल से सोनीपत के कालूपुर चुंगी स्थित फूड कापोर्रेशन ऑफ इंडिया गोदाम में इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम कर रहा था। 10 दिसंबर को आदित्य दोपहर ड्यूटी से घर लौटा। घर में आते ही उसने बाइक की चाबी रखी और कहीं पैदल निकल गया। उसके बाद से वह किसी को दिखाई नहीं दिया। सोमपाल के अनुसार उनका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्य का अपहरण गांव से ही किया गया है। उन्होंने मांग की कि तुरंत आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story