हिसार: एडीजीपी जाधव ने कटवाया पुलिस लिखी थार का चालान



बोले, मैं पुलिस अधिकारी, फिर भी नहीं लिखवाया ये शब्द

हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। राज्य के पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर शनिवार रात को चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव सड़कों पर रहे। उन्होंने शहर के कई नाकों व स्थानों का दौरा किया वहीं पुलिस लिखी हुई थार का यह कहते हुए चालान करवाया कि वे पुलिस अधिकारी होते हुए भी अपनी सरकारी गाड़ी में पुलिस नहीं लिखवा रहे हैं और यहां लोग इस तरह पुलिस शब्द का दुरूपयोग कर रहे हैं।

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने शहर के दौरे के दौरान आने-जाने वाले लोगों से बातचीत की और लोगों से कोई दिक्कत होने के बारे में जानकारी हासिल की। एडीजीपी ने शहर में नाके के दौरान पंजाब नंबर की एक थार गाड़ी का चालान कटवाया। गाड़ी चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था। साथ ही उसकी गाड़ी पर पुलिस शब्द लिखा हुआ था। एडीजीपी ने कहा कि आपने गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ है, इसका चालान काटो और इंपाउड भी करो। वह खुद एडीजीपी हैं, उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी पर पुलिस नहीं लिखवाया। इसके बाद एडीजीपी के आदेश पर उसकी गाड़ी का चालान कटवा दिया गया।

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कुछ दिन पहले ही हिसार रेंज आईजी का चार्ज लिया है। उन्होंने आते ही शहर में खुले में शराब पीने वाले लोगों, अवैध अहातों और स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की बात कही थी और उनका यह अभियान जारी है। एडीजीपी के आदेश पर शहर में अवैध गतिविधियों का संचालन करने वालों लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story