जींद: प्राचार्य द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में एडीजीपी ने की छात्राओं से बात

जींद: प्राचार्य द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में एडीजीपी ने की छात्राओं से बात
WhatsApp Channel Join Now
जींद: प्राचार्य द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में एडीजीपी ने की छात्राओं से बात


जींद, 24 नवंबर (हि.स.)। उचाना स्थित सरकारी स्कूल में प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में छात्राओं का मनोबल बढ़ाने शुक्रवार को हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव स्कूल में पहुंचे। एडीजीपी ने 40 मिनट तक छात्राओं से बात की। उनसे घटना के बारे में जानकारी हासिल की। छात्राओं से बातचीत बंद कमरे में हुई और उन्होंने छात्राओं का हौंसला बढ़ाते हुए स्पष्ट किया कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने सभी छात्राओं को अपने कार्यालय का फोन नंबर देते हुए कहा कि किसी भी समस्या के बारे में ऑफिस के नंबर-8814011000 पर संपर्क कर सकती हैं। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि यह बहुत ही संवदेनशील मामला है। स्कूल में शिकायत पेटिका रखवा दी गई है। जिले के बाकी स्कूलों में भी शिकायत पेटियां रखवाई जा रही हैं। एसआईटी मामले की जांच में जुटी है। इस मौके पर एसपी जींद सुमित कुमार, एसआईटी के सदस्य डीएसपी अमित भाटिया, डीएसपी गीतिका जाखड़, महिला थाना जींद प्रबंधक उपनिरीक्षक मुकेश कुमारी, उपनिरीक्षक प्रेम कुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति श्योकंद भी मौजूद रही।

गौरतलब है कि उचाना के राजकीय स्कूल के प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले की गहन जांच के लिए हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने एसआईटी का गठन किया हुआ है और इसकी कमान सिरसा की एएसपी दीप्ति गर्ग को सौंपी गई है। पुलिस महानिदेशक ने इस एसआईटी में अब मधुबन में तैनात डीएसपी गीतिका जाखड़ को भी शामिल किया है। उनके द्वारा पहले ही महिला थाना की प्रभारी मुकेश देवी को साथ लेकर उचाना के सरकारी स्कूल का दौरा कर जांच की गई है। बाकायदा छात्राओं से बातचीत कर जानकारी जुटाई गई है। इससे पहले शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक एचसीएस अधिकारी अमृता सिवाच तथा दो महिला संयुक्त निदेशकों की टीम ने भी राजकीय स्कूल उचाना में जांच कर अपनी रिपोर्ट निदेशालय को सौंपी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story