हिसार : एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने संभाला हिसार रेंज का कार्यभार
हिसार, 10 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने शुक्रवार को हिसार रेंज का कार्यभार संभाल लिया। रेंज के पुलिस अधिकारियों के अलावा अनेक सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया।
श्रीकांत जाधव का हिसार से पुराना नाता रहा है। वह हिसार, फतेहाबाद व सिरसा में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। हिसार मे अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने मिशन स्ट्रे कैटल अभियान की शुरुआत की थी, जो काफी लोकप्रिय रहा। लोग आज भी उनकी पहल का अनुसरण कर रहे हैं।
श्रीकांत जाधव के पास हाल ही में अंबाला मंडल के साथ-साथ हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मधुबन का कार्यभार रहा है। हरियाणा में बढ़ते ड्रग के प्रचलन पर अंकुश लगाने व राज्य को ड्रग मुक्त करने के लिए हरियाणा सरकार ने उन्हें स्टेट एक्शन प्लान तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी थी, जिसका उन्होंने सफलतापूर्वक निर्वहन किया व स्टेट एक्शन प्लान का आगाज भी करवाया है।
कार्यभार संभालने के बाद एडीजीपी श्रीकांत जांधव ने कहा कि रेंज में कानून व्यवस्था बनाये रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर कार्य किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन भारद्वाज

