हिसार: यातायात व्यवस्था जांचने खुद फिल्ड में उतरे एडीजीपी श्रीकांत जाधव


युवाओं से बोले बेटा, आपसे हमें व समाज को बहुत अपेक्षाएं, लापरवाही न करें
युवाओं ने पांव स्पर्श करके दिया सुरक्षित सड़क बनाने का भरोसा
हिसार, 13 मार्च (हि.स.)। हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव शहर की यातायात व्यवस्था जांचने के लिए सोमवार को खुद फिल्ड में उतरे। एडीजीपी के अमले द्वारा चैकिंग अभियान चलाए जाने की सूचना पर लापरवाह वाहन चालकों में खौफ नजर आया।
अपने अभियान के तहत एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने शहर में यातायात पुलिस की कार्यशैली व सड़कों पर जाम की स्थिति देखी। उन्होंने सड़क पर लापरवाही करने वाले वाहन चालकों को रोका और उनसे संवाद किया। युवा वर्ग में उनके चैकिंग अभियान व उनकी बातें सुनने को क्रेज देखा गया और युवा वर्ग उनके समक्ष नतमस्तक नजर आया। एडीजीपी ने वाहन चालकों से कहा कि वे 10 दिन में अपने वाहनों के कागजात पूर्ण करवा लें व सड़कों को सुरक्षित बनाने मे सहयोग दें।
उन्होंने सड़क नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं व युवतियों को बेटा कहकर संबोधित किया व बडे सम्मान से समझाया, उनकी संबोधन शैली देख व सुन युवाओं ने उनके पांव स्पर्श किये व भविष्य में सड़क नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने दर्जनों युवाओं से संवाद किया व सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिये सहयोग करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से कहा आपसे हमें व समाज को बहुत अपेक्षा है, आप लापरवाही नहीं कर सकते, आप सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना शुरू करें आपको अपने पर गर्व महसूस होगा। एक युवा के कमीज की खुली बटन देखकर एडीजीपी ने खुद ही उसे बंद किया, जिस पर युवक हक्का-बक्का रह गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।