हिसार: मादक पदार्थों का ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रदूषण रहित भठ्ठी से किया स्वाहा

हिसार: मादक पदार्थों का ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रदूषण रहित भठ्ठी से किया स्वाहा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मादक पदार्थों का ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रदूषण रहित भठ्ठी से किया स्वाहा


निस्तारण कमेटी के सदस्यों सहित एडीजीपी रहे मौके पर रहे उपस्थित

हिसार, 12 अप्रैल (हि.स.)। हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण के निर्देशन पर शुक्रवार को तीन जिलों में ड्रग तस्करों से बरामद किए गए भारी मात्रा में मादक पदार्थों का फिजिकल निरीक्षण करके भट्ठी के हवाले किए गए। इस अवसर पर निस्तारण कमेटी के सदस्य हिसार के एसपी मोहित हांडा, हांसी के एसपी मकसूद अहमद व जींद के एसपी सुमित कुमार मौजूद रहे।

एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने शुक्रवार को मादक पदार्थ निस्तारण के अलावा तस्करों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ रेंज में ड्रग की डिमांड को नियंत्रित करने के लिए रेंज स्तर चलाए जा रहे ड्रग मुक्त अभियान बारे भी मंथन किया। हिसार रेंज के तीन जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 94 मुकदमों में मादक पदार्थों को जब्त किया गया था। इनमें जिला हिसार में 33, पुलिस जिला हांसी में 27 व जिला जींद में 34 मुकदमे शामिल है।

इन मुकदमों के तहत ड्रग तस्करों से जब्त मादक पदार्थों में 1060 किलोग्राम चूरापोस्त, 27 किलोग्राम चरस, 347 किलोग्राम गांजा, 1409 ग्राम हेरोइन के अलावा प्रतिबंधित व नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली 23201 गोलियां, 960 इंजेक्शन, 8508 शीशी सिरप शामिल हैं। इन पदार्थों का एडीजीपी की अध्यक्षता में कमेटी ने निरीक्षण उपरांत निस्तारण योग्य मादक पदार्थो को औद्योगिक सेक्टर 27-28 स्थित साइनर्जी वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड में अपनी देखरेख व स्थानीय प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रदूषण रहित भठ्ठी के हवाले कर निस्तारण किया। इसके अलावा अफीम तस्करी के मामले में रेंज के तीन जिलों हिसार, पुलिस जिला हांसी व जिला जींद मे 16 मुकदमे दर्ज करके तस्करों से 45 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद की गई है। बरामद अफीम को सरकारी उपक्रम नीमच में सुरक्षा के साथ भेजा जाएगा। इस अवसर पर रेंज के राजपत्रित, अराजपत्रित अधिकारी, मोहरर मालखाना सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story