हिसार: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एडीजीपी ने जांचे इंटर स्टेट नाके

हिसार: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एडीजीपी ने जांचे इंटर स्टेट नाके
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एडीजीपी ने जांचे इंटर स्टेट नाके


जवानों से नाकों पर रहने, खाने बारे ली जानकारी, ड्यूटी सजगता से करने को कहा

एडीजीपी ने चुनाव आयोग की गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए

हिसार, 9 मई (हि.स.)। हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने जिले के इंटर स्टेट नांकों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बालसमंद, मोडाखेड़ा, घुड़साल आदि इंटर स्टेट नाकों सहित बालसमंद व आदमपुर में लगे अन्य चुनावी सुरक्षा संबंधी नाकों को भी चेक किया। एडीजीपी ने नाको पर तैनात जवानों से उनके रहने, खानपान की सुविधा बारे जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि सुविधा व सजगता दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, आप अपनी ड्यूटी निष्ठा व सजगता से करें, आपको हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने नाकों पर तैनात जवानों को चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पालना सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाकों पर जवानों को दिए गए जरूरी उपकरणों, वॉकी-टॉकी सेट एवं सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया व लगातार चालू हालत में रखने के निर्देश दिए। एडीजीपी ने आदमपुर थाने का भी निरीक्षण किया और थाने में स्वच्छता के साथ जवानों का मैस भी चैक किया। उन्होंने मैस में जवानों के लिए तैयार भोजन भी ग्रहण कर चेक किया, जवानों को चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पालना व अपनी ड्यूटी सजगता से करने के निर्देश दिए।

एडीजीपी ने कहा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाना हमारी प्राथमिकता है। इस प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे असामाजिक तत्वों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर आदमपुर थाना प्रभारी प्रतीक गहलोत सहित मंडल कार्यालय के प्रवाचक नरेश कुमार, सुरक्षा प्रभारी दिनेश कुमार सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story