फतेहाबाद: एडीजीपी के ड्रग मुक्त अभियान से 10 गांव ड्रग मुक्त घोषित

फतेहाबाद: एडीजीपी के ड्रग मुक्त अभियान से 10 गांव ड्रग मुक्त घोषित
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: एडीजीपी के ड्रग मुक्त अभियान से 10 गांव ड्रग मुक्त घोषित


फतेहाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। हिसार मण्डल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकान्त जाधव ने मंगलवार को गांव मताना सहित जिले के 10 गांवों को ड्रग्स मुक्त घोषित किया। मताना के पंचायत घर में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में एडीजीपी ने जिला के गांव मताना, कुम्हारिया, भोडा होशनाक, ढाणी ठोबा, ढाणी चानन, खान मोहम्मद, बनावाली सोत्तर, सिरढान, गिलाखेड़ा और बनावली को नशा मुक्त होने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्राम की पंचायतों ने एडीजीपी ने पंचायतों को ड्रग मुक्त अवार्ड से नवाजा।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीकांत जाधव ने कहा कि लोगों की दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मबल के कारण आज फतेहाबाद के 10 गांव नशा मुक्त गांव बन चुके हैं। इन गांवों के युवाओं ने ख़ुद को पढ़ाई और खेलों से और यहां के बड़ों ने ख़ुद को कामधंधे व खेतीबाड़ी से जोडक़र नशे को अलविदा करने का संकल्प किया है और दूसरे गावों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बने है। उन्होंने कहा कि नशा नाश की जड़ है। यह न सिर्फ व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार और समाज को विनास के रास्ते पर ले जाता है।

नशे के विरुद्ध लड़ाई लंबी है सबको एकजुट होकर इसके खिलाफ लडऩा होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि उनके आस.पास कोई व्यक्ति नशा करते हुए या नशा बेचते हुए नजर आता है तो अपने पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दे। सरपंच दलबीर वर्मा मताना ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस आयोजन में नशा मुक्त गांव बनाने के प्रति अहम योगदान देने पर लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story