जींद: समाज को बांटने का काम कांग्रेस करती है : मनोहरलाल
जींद, 1 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि समाज को बांटने का काम कांग्रेस करती है। अब कांग्रेस ने नया शोशा छोड़ा है कि ओबीसी के आरक्षण में मुस्लिम समाज को जोड़ देंगे, जबकि मजहब के आधार पर सरकार को काम नही करना चाहिए। मजहब की समाजहित में काम करने वाली अपनी संस्थाएं होती हैं। आज ओबीसी समाज में सामाजिक और आर्थिक आधार पर पिछडापन है। अगर मजहब के आधार पर लाभ दिए जाएंगे तो पिछड़ेे समाज का हिस्सा कम होगा। इसलिए ओबीसी के आरक्षण को कभी खत्म नही होने दिया जाएगा। वे बुधवार को पिल्लूखेड़ा खंड के गांव भूरायण में आयोजित धन्ना भगत जाट जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो मुसलमान को मुसलमान के नाते आरक्षण के लिए सहमत नही हैं। अगर पिछड़ा समाज है तो इनका आगे बढ़ाने का काम हमारा है। जिन परिवारों की आमदनी कम है, उनका जीवनस्तर उठाने का काम वो करेंगे। संविधान की परम्परा को आगे बढाने के लिए मोदी लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में बहुत से लोग आपके बीच आपको बहकाने आएंगे। इस समय कांग्रेस के लोग हताश हो चुके हैं। चुनाव में उन्हें कुछ नही मिलने वाला है और उन्हें डर सता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किए हैं वो ये लोग 50 साल में भी नही कर सके हैं। इसलिए वो तरह-तरह के झूठ बोलने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी एक झूठ बोला है कि गरीबी को हटाएंगे। यह नारा देते हुए इंदिरा गांधी 1970 से आगामी 30 साल तक राज कर गई। सच तो यह है कि ये लोग गरीबी को साथ लेकर चलते हैं। गरीबी राहुल गांधी के अब्बा जान, दादी, इनके नाना की दी हुई चीज है। यह कभी उन्हें जाने नही देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।