महान भविष्य दृष्टा थे कवि सूर्य पंडित लख्मीचंद : नंबरदार सतीश

महान भविष्य दृष्टा थे कवि सूर्य पंडित लख्मीचंद : नंबरदार सतीश
WhatsApp Channel Join Now
महान भविष्य दृष्टा थे कवि सूर्य पंडित लख्मीचंद : नंबरदार सतीश


- आयोजकों ने फूलमालाएं तथा पटका पहनाकर किया नंबरदार सतीश का स्वागत व सम्मान

झज्जर, 18 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मंत्री स्वर्गीय मांगेराम के पुत्र सतीश नंबरदार सतीश ने कहा कि कवि सूर्य पंडित लख्मीचंद महान भविष्य दृष्टा थे। उन्होंने अपनी वाणी से दशकों पहले जो बातें कही थीं वे सभी आज सत्य साबित हो रही हैं।

नंबरदार सतीश शनिवार को बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र में सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद धर्मशाला समिति की ओर से आयोजित हरियाणवी सांग उत्सव में मौजूद दर्शकों को संबोधित कर रहे थे। सांग उत्सव में पहुंचे नंबरदार सतीश का आयोजन समिति के सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर और पटका पहनाकर सम्मान किया गया।

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नंबरदार सतीश ने कहा कि पंडित लखमी चन्द की रचनाओं का भंडार विशाल है। उनकी रचनाओं पर अनेक विद्वानों ने बड़े शोध किए हैं। उनकी रचनाएं पूरे देश व समाज को एक नई राह दिखाने वाली और भारतीय संस्कृति व संस्कारों का संवर्धन करने वाली हैं।

नंबरदार सतीश ने बताया कि सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद अपनी अथाह व अनमोल विरासत छोड़कर गए हैं। उनकी इस विरासत को सहेजने व आगे बढ़ाने के लिए उनके सुपुत्र पंडित तुलेराम ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। इसके बाद तीसरी पीढ़ी में उनके पौत्र पंडित विष्णु दत्त कौशिक भी अपने दादा की विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन में अति प्रशंसनीय भूमिका अदा कर रहे हैं। तेजपाल राठी, बलबीर खरू, गौरव राठी, सोनू धीर, पंकज राठोड़, कुलदीप, नरेन्द्र शर्मा ने नंबरदार सतीश के साथ सांग उत्सव में शिरकत की।

हिन्दुस्थान समाचार/शील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story