फरीदाबाद : एडिशन कमिश्रर ने किया सॉलिड वेस्ट म्युनिसिपल ट्रांसफर स्टेशनों का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : एडिशन कमिश्रर ने किया सॉलिड वेस्ट म्युनिसिपल ट्रांसफर स्टेशनों का निरीक्षण


सॉलिड वेस्ट म्युनिसिपल ट्रांसफर स्टेशन की चारदीवार और टीन शेड को दुरुस्त करने के निर्देश

फरीदाबाद, 9 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र के बाईपास रोड पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सेक्टर 37, एत्मादपुर और बीपीटीपी में बने म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन का दौरा किया ।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के आदेशों को जल्द से जल्द अमल में लाया जाए। उपरोक्त ट्रांसफर स्टेशनों की चारदीवारी का कार्य पूरा किया जाए ताकि खुले में दिखाई देने वाली गंदगी से निजात मिल सके । उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि बायपास रोड पर पड़े हुए सीएंडवी बेस्ट को भी हटवाने का काम करें। इसके अलावा उन्होंने में मथुरा रोड बल्लभगढ़ पर वाईएमसीए के पास हाईवे पर भरने वाले सीवर के पानी की निकासी के भी निर्देश दिए हैं। इस मौके पर उनके साथ ओल्ड फरीदाबाद के जॉइंट कमिश्नर सुमित कुमार, एक्सईन पदम भूषण, सफाई निरीक्षक जगवीर चौहान भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story