सोनीपत: नशा समाज के लिए सबसे घातक बीमारी: बड़ाैली

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नशा समाज के लिए सबसे घातक बीमारी: बड़ाैली


सोनीपत: नशा समाज के लिए सबसे घातक बीमारी: बड़ाैली


-नशा मुक्त

हरियाणा की ओर कदम: सोनीपत से रवाना हुई साइक्लोथॉन 2.0

सोनीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ निकली साइक्लोथॉन

2.0 ने सोनीपत जिले में दो दिनों तक जागरूकता का संदेश फैलाने के बाद बुधवार को पानीपत

की ओर रुख किया। यह सामाजिक अभियान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में चलाया

जा रहा है, जो प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशा विरोधी संकल्प की ओर प्रेरित कर रहा है।

भाजपा हरियाणा के प्रदेशा ध्यक्ष ने कहा कि नशा समाज के लिए धतक बीमारी है।

इस जन-जागरण अभियान की शुरुआत तिरंगा चौक से हुई, जिसे भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान व महापौर राजीव जैन ने हरी झंडी

दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रशासनिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों सहित शहर के गणमान्य

लोग भी उपस्थित रहे। साइक्लोथॉन ने गीता भवन चौक, मुरथल रोड, लड़सौली, गन्नौर होते

हुए हल्दाना बॉर्डर से पानीपत प्रवेश किया, जहां जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।

मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि नशा समाज के लिए सबसे घातक बीमारी

है और इससे लड़ने के लिए जन-जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोनीपत क्षेत्र में

इस साइक्लोथॉन के जरिए जो जागरूकता फैली है, उससे निश्चित ही बदलाव आएगा। विधायक निखिल मदान ने नशामुक्त हरियाणा का लक्ष्य पाने के

लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को इस मुहिम में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने

बताया कि यात्रा के दौरान नागरिक नमक लोटे में नमक डालकर नशा न करने का संकल्प भी ले

रहे हैं।न्रर निगम सोनीपत के महापौर राजीव जैन ने कहा कि दूध-दही के खाने वाला हरियाणा

नशे को कभी स्वीकार नहीं करेगा। नशे के खिलाफ यह यात्रा हर नागरिक को जिम्मेदारी की

याद दिलाती है।

इस यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा प्रेरणादायक पोस्टर,

लघु नाटिका और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया गया।

अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशा न करने और दूसरों को रोकने की शपथ ली। यह साइक्लोथॉन

निश्चित रूप से हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story