झज्जर : जिले में देशभक्ति की लहर, दूसरे दिन शहर में निकाली तिरंगा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : जिले में देशभक्ति की लहर, दूसरे दिन शहर में निकाली तिरंगा यात्रा


- एडीसी सलोनी शर्मा ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी

झज्जर, 12 अगस्त (हि.स.)। देशभक्ति की लहर से ओत-प्रोत हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगातार दूसरे दिन जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई। स्थानीय पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा को एडीसी सलोनी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसडीएम रविंद्र यादव व नगर परिषद चेयरपर्सन जिले सिंह भी मौजूद रहे। यात्रा महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम होते हुए पुन: विद्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान विद्यार्थियों और आमजन ने तिरंगा थामे, पूरे जोश और गर्व के साथ कदम बढ़ाए, जिससे पूरे मार्ग में देशभक्ति का माहौल गूंज उठा।

एडीसी ने कहा कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देशन में तिरंगा यात्रा का आयोजन जिले में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश के प्रति अटूट प्रेम और सम्मान को प्रदर्शित करने का एक सशक्त माध्यम बन रही है जो क्षेत्र के सामाजिक वातावरण में देशभक्ति के प्रति जोश व उत्साह भरने का कार्य कर रही है। यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीत और नारों से शहर के प्रमुख मार्ग गूंज उठे जिससे आमजन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। लोगों ने हर कदम पर तिरंगे की शान को सलाम करते हुए देश के प्रति सम्मान का परिचय दिया। चेयरपर्सन जिले सिंह सैनी ने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और गर्व का प्रतीक बनी। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारे दिलों में बसे राष्ट्र प्रेम को उजागर करने का एक आंदोलन है।

महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान ने कहा कि तिरंगा हमारे गर्व और एकता का प्रतीक है, और इस यात्रा में सबकी सहभागिता हमारे देश के प्रति अटूट निष्ठा को दर्शाती है। तिरंगा यात्रा का समापन वापिस विद्यालय में हुआ, जहां सभी ने तिरंगे को नमन करते हुए राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को व्यक्त किया। तिरंगा यात्रा के दौरान पटवार भवन के समीप स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर एसडीएम रविंद्र मलिक ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर डीआईपीआरओ सतीश कुमार, सक्षम के नोडल अधिकारी डॉ. सुदर्शन पूनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ग्यारह अगस्त से शुरू हुई यात्रा 14 अगस्त तक चलेगी। मंगलवार 13 अगस्त को आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। 14 अगस्त बुधवार को तिरंगा यात्रा पुलिस विभाग के तत्वावधान में आयोजित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story