फतेहाबाद: एडीसी ने किया अनाज मंडियों का निरीक्षण
फतेहाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ फतेहाबाद, रतिया, भूना मंडी तथा वेयर हाउस के गोदाम का निरीक्षण किया और गेहूं फसल खरीद के प्रबंधों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एडीसी ने मंडियों में पीने के पानी, सफाई तथा शौचालय इत्यादि की मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। संबंधित मार्केट कमेटी सचिव को दिशा निर्देश जारी किए, ताकि किसी भी किसान को फसल बेचने में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े। मौके पर व्यापार मंडल के सदस्यों ने बताया कि खरीद में कोई समस्या नहीं है खरीद अभी कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है। एडीसी राहुल मोदी ने मौके पर ही जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विनीत कुमार सहित जिला प्रबन्धक हैफेड व जिला प्रबन्धक हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन को उठान जल्द करवाने के निर्देश जारी किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।