एडीसी और एसडीएम ने हस्ताक्षर कर लिया मतदान करने का संकल्प

एडीसी और एसडीएम ने हस्ताक्षर कर लिया मतदान करने का संकल्प
WhatsApp Channel Join Now
एडीसी और एसडीएम ने हस्ताक्षर कर लिया मतदान करने का संकल्प


टोहाना उपमंडल में एसडीएम कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए लगाया हस्ताक्षर बैनर

फतेहाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। टोहाना के लघु सचिवालय में एसडीएम कार्यालय परिसर में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप के नोडल अधिकारी राहुल मोदी ने हस्ताक्षर करके मतदान करने का संकल्प दोहराया।

एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी टोहाना प्रतीक हुड्डा ने इस अभियान के तहत परिसर में लगाये गये बड़े बैनर पर स्वयं हस्ताक्षर कर संकल्प लिया और लोगों से भी हस्ताक्षर कर संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे स्वयं मतदान करने का संकल्प ले और 25 मई को मतदान करने के लिए लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करें। एसडीएम कार्यालय परिसर में इस दौरान बनी सेल्फी प्वाइंट मेरा वोट मेरी ताकत पर भी नागरिक सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। सभी विभागों, स्कूल, कॉलेजों, व्यापार मंडल, एनजीओ, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की गई है कि मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित व जागरूक करने के लिए इस तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये।

शुक्रवार को इस हस्ताक्षर अभियान में एसडीएम, तहसील और अन्य विभागों के अधिकारियों और कार्यालय के कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में आए अन्य लोगों ने बैनर पर हस्ताक्षर किए। एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो एवं अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर तहसीलदार सन्नी दलाल, नायब तहसीलदार रोहित कौशिक, खंड शिक्षा अधिकारी राम रत्न सहित अनेक विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story