हिसार : विधायक की मांग पर सरकार ने जारी की बस स्टेंड मरम्मत के लिए राशि

हिसार : विधायक की मांग पर सरकार ने जारी की बस स्टेंड मरम्मत के लिए राशि
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : विधायक की मांग पर सरकार ने जारी की बस स्टेंड मरम्मत के लिए राशि


आदमपुर बस स्टेंड का होगा सौंदर्यकरण

हिसार, 14 जून (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने विधायक भव्य बिश्नोई की मांग पर आदमुपर बस स्टेंड की मरम्मत एवं सौंदर्यकरण के लिए 35 लाख 63 हजार रूपए की राशि मंजूर की है। पिछले दिनों भव्य बिश्नोई ने आदमपुर बस स्टेंड का निरीक्षण करके अधिकारियों को बस स्टेंड की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने प्रदेश सरकार को पत्र लिख लिखकर बस स्टेंड के लिए राशि जारी करने मांग की थी।

विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने आदमपुर बस स्टेंड की मरम्मत एवं सौंदर्यकरण की लंबित एवं अहम मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया है। पिछले विधानसभा सत्र में भी भव्य बिश्नोई ने आदमपुर बस स्टेंड की जर्जर हालत को सुधारने के लिए मांग उठाई थी, जिस पर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लेते हुए अब आदमपुर बस स्टेंड की मरम्मत के लिए राशि जारी की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story