समस्याओं से घिरा आदमपुर क्षेत्र, नहीं हो रहा समाधान : बीरसिंह दलाल

WhatsApp Channel Join Now
समस्याओं से घिरा आदमपुर क्षेत्र, नहीं हो रहा समाधान : बीरसिंह दलाल


सम्मेलन करके कांग्रेस नेता ने मांगा सहयोग

हिसार, 4 अगस्त (हि.स.)। आदमपुर। कांग्रेसी नेता नेता बीरसिंह दलाल ने कहा है कि आदमपुर हलके हलके का सतारूढ दल के नेताओं ने भट्टा बिठा दिया है तथा लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बुरी तरह परेशान है। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलना बंद हो गया है और जनता की अन्य समस्याओं का समाधान भी नहीं हो रहा है।

कांग्रेस नेता बीर सिंह दलाल रविवार को आदमपुर में जन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले वे कांग्रेस पार्टी की ओर से आदमपुर हलके से दावेदारी जता चुके हैं। रविवार के सम्मेलन में उन्होंने अपने पुराने समर्थकों को एकत्रित करके ताकत दिखाई। सम्मेलन में हरियाणा विकास पार्टी से जुड़े रहे अनेक नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा मजबूरन नशे के शिकार हो रहे हैं या आत्महत्या करने को मजबूर है। बालसमंद क्षेत्र के गांवों में नहरों में तो क्या गांवों में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। ठेकेदार लोग ठेकेदार लोग सतारूढ दल के नेताओं से मिलकर सारा पैसा खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर सांसद जयप्रकाश के साथ मिलकर क्षेत्र की सभी समस्याएं हल करवाने का काम करेंगे तथा ठेकेदारों का भी इलाज करेंगे।

सम्मेलन को चंद्रप्रकाश, प्रवेश त्यागी, राजकुमार खिचड़, सतवीर जिंदल, सुनीता श्योकंद, दलवीर गांधी, सुरेश कुमार, सुतारदीन सहित अन्य ने संबोधित किया और बीरसिंह दलाल के हाथ मजबूत करने की अपील की। इस अवसर पर ओमप्रकाश वर्मा, ईदु दीन, पोलाराम डोभी, सुभाष मित्तल, राजकुमार गर्ग, बलबीर सिंह, धर्मपाल व सतवीर सहित अनेक कार्यकर्ता तथा कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story