यमुनानगर: अधिकारियों की कार्यशैली पर मंत्री ने जताई आपत्ति, बैठक में आई कई शिकायतें पेडिंग
कुल 16 परिवाद में से सात का हुआ समाधान, नौ स्थगित
यमुनानगर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिला लघु सचिवालय के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की एक बैठक राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अध्यक्षता मे हुई। जिसमें कुल 16 परिवाद में से सात परिवादों का समाधान किया गया और नौ परिवादों को आगामी बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री मंत्री कृष्ण कुमार बेदी पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, सढ़ौरा से कांग्रेस विधायक रेणु बाला, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा भी पहुंचे। बैठक के दौरान 16 परिवादियों की सुनवाई के दौरान नौ परिवादों को आगामी बैठक तक स्थगित कर दिया। पीड़ितों की शिकायतों को लेकर मंत्री कृष्णा कुमार बेदी ने अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त निर्णय लिया और तीन परिवादों में कमेटी गठित कर जांच करने और एक परिवाद में पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ केस दर्ज करने का भी निर्णय लिया।
इन मामलों के अंतर्गत सुंदर विहार कॉलोनी में सिवरेज पाइपलाइन के अंदर पीने के पानी का पाइप डालने का मामला सामने आया। जिस पर मंत्री ने विभाग के कनिष्क अभियंता व उपमंडल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं एक मजदूर के घर पर चार लाख तीस हजार रूपये का बिजली का बिल आने पर बिजली विभाग के अधिकारियों सही जवाब न देने पर फटकार लगाई और जांच के निर्देश देकर अगली बैठक तक मामले को स्थगित कर दिया। इसी तरह एक अन्य शिकायतकर्ता भूपेंद्र सिंह निवासी कपूरीकलां बिलासपुर के द्वारा बैंक में जमा करने के लिए दिए डेढ़ लाख रूपये उसके खाते में न डालने पर पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ राज्यमंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक को बैंक के खिलाफ भी केस दर्ज करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए विभाग के अधिकारी बैठे हैं। जनता का शोषण और उन्हें परेशान करने पर अधिकारियों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि नायब सरकार में इस तरह की किसी तरह की भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।