सोनीपत: बाल मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: गणेश
सोनीपत, 8 जून (हि.स.)। हरियाणा बाल संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश ने शनिवार को बाल संरक्षण से जुड़े सभी एनजीओ के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में जिले में बाल मजदूरी को रोकने के लिए सभी संभव प्रयासों की बात की गई। गणेश ने कहा कि बाल मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाल संरक्षण के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे एनजीओ की सराहना करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि ये संस्थाएं आगे भी इसी तरह कार्य करती रहेंगी। बैठक में उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि अगर कहीं भी बाल मजदूरी का मामला सामने आता है, तो तुरंत लेबर कमिश्नर या जिला बाल संरक्षण अधिकारी को सूचित किया जाए।
गणेश ने बाल विवाह संबंधित केसों के लिए सख्ती से कार्रवाई का आदेश दिया और चाइल्ड फ्रेंडली व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के माता-पिता के लिए आर्थिक सहायता के लिए भी प्राथमिकता दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की पीओ प्रवीण कुमारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रितु गिल व कार्यालय के स्टॉफ के अलावा बाल संरक्षण के लिए कार्य कर रहे एनजीओ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।