सोनीपत : कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी: विजय सिंह
-बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी सम्मानित किए जाएंगे
-पुलिस उपायुक्त अपराध एवं पश्चिमी सोनीपत ने महिला थाना सोनीपत का औचक निरीक्षण किया
सोनीपत, 20 जनवरी (हि.स.)। अपराध एवं पश्चिमी सोनीपत के पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने शनिवार को महिला थाना सोनीपत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में जनसुनवाई सहायता केंद्र व महिला सहायता डेस्क का निरीक्षण किया गया। मुंशी कक्ष, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर रिकॉर्ड की जांच की। मालखाना, शस्त्र, असला रूम के रखरखाव तथा रिकॉर्ड रजिस्टर चैक किए।
पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने थाने में कर्मचारियों के लिए अच्छे खाने पर विशेष ध्यान देते हुए थाने की मेस व्यवस्था का जायजा लिया व भोजनालय में भी साफ और स्वच्छ तरीके से उच्च गुणवत्ता के साथ भोजन बनाने के निर्देश दिए। थाने में खड़े वाहनों तथा सरकारी संपत्ति के रखरखाव के दिशा निर्देश दिए। प्रबंधक थाना व सभी अनुसंधान-कर्ताओं की मीटिंग लेकर कानून व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा समयबद्ध करना सुनिश्चित करें। आपराधिक न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास बढ़े व पीड़ित पक्ष को उचित न्याय मिल सके। पुलिसकर्मियों को ईमानदारी व लगन से कर्तव्य निर्वाह करने व अपने इलाके में आमजन को शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए प्रेरित किया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा व कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।