सोनीपत: भ्रम फैलाने वाली खबरें देने वालों पर होगी कार्रवाई: डा. मनोज कुमार

सोनीपत: भ्रम फैलाने वाली खबरें देने वालों पर होगी कार्रवाई: डा. मनोज कुमार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भ्रम फैलाने वाली खबरें देने वालों पर होगी कार्रवाई: डा. मनोज कुमार


सोनीपत, 24 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मीडिया में गलत खबरों प्रकाशित प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में जाटोला गांव के बूथ नंबर 177 के बारे में कुछ समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई। पड़ताल करने के पश्चात पाया गया की खबर में संख्या 177 वर्ष 1984 तथा उसके बाद के सभी चुनाव में मौजूद रहा है। यह बूथ भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायात के अनुसार ही बनाया गया है। उपरोक्त मतदान केंद्र मतदाताओं की भौगोलिक सलंग्नता के आधार पर बनाया गया है तथा इसको बनाते समय किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त मतदान केंद्र भारतीय निर्वाचन आयोग के वंचित वर्गों के लिए मतदान को सुगम बनाने हेतु उनके आवास के पास ही मतदान केंद्र बनाने की नीति के अनुरूप है। गुरुवार को जारी आदेश में कहा कि भ्रामक तथा गलत तथ्यों पर ऐसी असत्य खबरों फैलाने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story