फरीदाबाद : चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने पर हाेगी कार्रवाई : विक्रम सिंह
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
फरीदाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी नोडल अधिकारी अपने अपने दायित्व और जिम्मेवारियों को गंभीरता से लें। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कैंप ऑफिस कार्यालय में आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
विक्रम सिंह ने क्रमवार सभी नोडल अधिकारियों को चुनाव संबंधित ड्यूटी के बारे में अवगत कराया। चुनाव के दौरान मैन पावर की सम्पूर्ण आवश्यकता का आंकलन करने के लिए सीटीएम अंकित कुमार व एडीआईओ विपिन कुमार को, चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों को क्षमता निर्माण उपायों और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सीईओ जिला परिषद सतबीर मान को, वहीं नोडल ऑफिसर फॉर मैटेरियल मैनेजमेंट एडिशनल सीइओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा व एक्सईएन पीडब्लूडी बी एण्ड आर प्रदीप सिंधु को और नोडल ऑफिसर फॉर ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट के लिए आरटीए मुनीश सहगल को जिम्मेदारी के अनुसार दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
नोडल ऑफिसर फॉर कम्प्यूटरीकरण, साइबर सुरक्षा और आईटी के लिए अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल व एडीआईओ विपिन कुमार को, स्वीप गतिविधि के लिए एडीसी डॉ आनंद शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कानून व्यवस्था, वीएम और सुरक्षा योजना के लिए डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर को, ईवीएम प्रबंधन की जिम्मेदारी अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल व डीआरओ सुशील शर्मा को दी गई। वहीं नोडल ऑफिसर फॉर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट बेहतर क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल, अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ गौरव अंतिल और डीडीपीओ प्रदीप कुमार को, नोडल ऑफिसर टू एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग डीईटीसी नॉर्थ सूरज मलिक को, नोडल ऑफिसर फॉर बैलट पेपर पोस्टल बैलेट पेपर व ईटीपीबीएस के लिए ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ गजेन्द्र सिंह व सचिव जिला सैनिक बोर्ड कैप्टन रजनीश छवारी को, नोडल ऑफिसर फॉर मीडिया और सोशल मीडिया डीआईपीआरओ बिजेंदर कुमार को नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाइन हेतु नोडल अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेन्द्र कुमार व डीआरओ सुशिल शर्मा को लगाया गया है। वहीं चुनाव पर्यवेक्षक के लिए नोडल अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नरओल्ड फरीदाबाद सुमित कुमार व डीईटीसी पश्चिम अरविन्द को और संदिग्ध लेनदेन के लिए नोडल अधिकारी एलडीएम हरिओम को लगाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।