जींद:सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिस का पालन नहीं हुआ तो रद्द होगी मान्यता

जींद:सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिस का पालन नहीं हुआ तो रद्द होगी मान्यता
WhatsApp Channel Join Now
जींद:सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिस का पालन नहीं हुआ तो रद्द होगी मान्यता


जींद, 18 अप्रैल (हि.स.)। उचाना उपमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम ऑफिस एसडीएम गुलजार मलिक की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। मीटिंग में डीएसपी उचाना, बीईओ उचाना एवं अलेवा ने हिस्सा लिया। मीटिंग में फैसला लिया गया कि उपमंडल स्तर पर एक कमेटी सभी स्कूलों की बसों की जांच नहीं की जा सकती। तत्वरित जांच के लिए प्रतिनिधियोंं की सब कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमें इस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सब इंस्पेक्टर वीरभान रोडवेज, अशोक सैनी पीजीटी नगूरां, महेंद्र टीजीटी सुरबरा को कमेटी में शामिल किया।

दोनों कमेटी स्कूल दर स्कूल जाकर विभिन्न 27 सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के विभिन्न बिंदुओं की जांच करके जांच रिपोर्ट तैयार करेंगी। कोई भी स्कूल किसी भी प्रकार की यातायात संबंधित लापरवाही में पाया जाता है तो उसकी मान्यता रद्द करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। जांच कमेटी ये सुनिश्चित करेंगी कि जांच करते समय विद्यार्थियों को बसों से न उतारा जाए, अध्याकों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करें। जिन बसों का ब्यौरा विभाग के पास उपलब्ध है उन बसों को सख्ती से निरीक्षण करें ताकि कनीना जैसी घटना घटित न हो।

एसडीएम ने कहा कि मीटिंग में मामला संज्ञान में आया कि उचाना उपमंडल में जितने भी अवैध रूप से किड्स-प्ले स्कूल संचालित किए जा रहे है। इन स्कूलों में छोटे बच्चों को नियमों का उल्लंघन के बिना किसी सुविधा के एक कमरे में बैठा दिया जाता है। तत्वरित संज्ञान लेते हुए ऐसे स्कूलों के बारे में सीडीपीओ अलेवा एवं उचाना की कमेटी एसडीएम को जांच करके रिपोर्ट देंगी। खंड शिक्षा अधिकारी उचाना एवं अलेवा को निर्देश दिए गए कि वे अपनेे-अपने क्षेत्र के स्कूलों में जाकर सुनिश्चित करें कि स्कूलों में एनसीआरटी की किताबें ही पढ़ाई जाए। किसी भी प्रकार की वर्दी एवं पुस्तकों के लिए दुकान विशेष का नाम स्कूल चिन्ह्त न करें। इस मौके पर डीएसपी उचाना नवीन सिंधु, बीईओ उचाना पुष्पारानी, बीईओ अलेवा विनय जिंदल, सतीश कुमार एसएस रोडवेज जींद मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story