समाधान शिविर में अबतक आई कुल 6360 शिकायतें, 5032 शिकायतों का हुआ समाधान
जींद, 29 जुलाई (हि.स.)। समाधान शिविर में आने वाले लोगों की शिकायतों का समाधान तत्परता से किया जा रहा है ताकि किसी भी नागरिक को कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने की जरूरत ना पड़ें। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सोमवार को लघु सचिवालय के स्थानीय सभागार में समाधान शिविर के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई हो और समाधान शिविर में, पीने के पानी की समस्या, पानी निकासी की समस्या, राशन कार्ड से संबंधित समस्या, पेंशन बारे और पीपीपी को लेकर जो शिकायतें आ रही हैं, उनका मौके पर ही समाधान करने की कोशिश करें। किसी भी मामले को लेकर देरी ना की जाए। नागरिकों को अनावश्यक रूप से बार-बार कार्यालय के चक्कर ना काटने पड़ें। अगर कोई पॉलिसी मामले से संबंधित शिकायत है और उसके समाधान में समय लग सकता है तो इसकी जानकारी संबंधित शिकायतकर्ता को भी दें।
समाधान शिविर में सोमवार को 94 शिकायतों आई जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। अब तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर में कुल 6360 शिकायतें आई है। जिनमें से 5032 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है और 699 शिकायतों पर अधिकारी कार्य कर रहे हंै। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपना काम ईमानदारी से करें। जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। अगर किसी के खिलाफ कोई शिकायत मिली तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाधान शिविर के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ, सीइओ जिला परिषद डा. किरण सिंह, एसडीएम जींद राकेश सैनी, डीआरओ राजकुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।