हिसार : अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा की प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ की जाए कार्रवाई : पंजाबी कल्याण मंच
हिसार, 14 अगस्त (हि.स.)। पंजाबी कल्याण मंच ने अज्ञात लोगों द्वारा रेड स्कवेयर मार्केट स्थित अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा की प्रतिमा तोड़ने की निंदा की है। मंच ने प्रतिमा तोड़ने वालों पर अभी तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर भी रोष जताया है।
इस संबंध में पंजाबी कल्याण मंच की बैठक बुधवार को प्रधान मुकेश सेठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंच पदाधिकारियों ने बताया कि अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा की प्रतिमा रेड स्कवेयर मार्केट में जिस जगह पर स्थापित है, वह जगह पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा पंजाबी कल्याण मंच को आवंटित की गई थी। इस प्रतिमा की स्थापना प्रसिद्ध समाजसेवी विजय ग्रोवर व तत्कालीन प्रधान नानक चंद महता के सानिध्य में की गई थी। तब से लेकर आज तक मंच द्वारा अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा की जयंती व बलिदान दिवस पर उक्त स्थल पर समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति भागीदारी करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिमा को तोड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
महासचिव इंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस मामले में मंच का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलेगा और मामले में कार्रवाई की मांग की करेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह अपराध किया है उन्होंने न तो लिखित में सूचना दी थी और न ही लिखित में मंच से कोई अनुमति मांगी थी। उन्होंने कहा कि शहीद की प्रतिमा को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी अत्यंत आवश्यक है अन्यथा वो भविष्य में शहर में स्थित अन्य शहीदों की प्रतिमाओं को भी इस प्रकार से तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की तो मंच मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।