हिसार: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व विधायक दुड़ाराम को चुनाव अधिकारी ने दिया नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व विधायक दुड़ाराम को चुनाव अधिकारी ने दिया नोटिस


गुरु जम्भेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में वोटों की अपील पर कार्रवाई

धार्मिक एजेंडा फैलाने व मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप, मांगा जवाब

हिसार, 27 अगस्त (हि.स.)। यहां के बिश्नोई मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी पर्व कार्यक्रम में वोटों की अपील करना सत्तापक्ष को भारी पड़ गया है। हिसार विधानसभा के रि​टर्निंग अधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।

रिटर्निंग अधिकारी जगदीप सिंह नेबिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में मतदाताओं को प्रलोभन देने और वोट मांगने के आरोप में दोनों को ये नोटिस जारी किए हैं। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व विधायक दुड़ाराम को दिए नोटिस में चुनाव अधिकारी ने कहा है कि 26 अगस्त को बिश्नोई मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में चुनावी एजेंडा फैलाया और मतदाताओं को एक तरह से लुभाने का प्रयास किया। ऐसा करना चुनाव आचार संहित का उल्लंघन है।

रिटर्निंग अधिकारी जगदीप सिंह के नोटिस के अनुसार उन्होंने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। उन्होंने नोटिस में कहा है कि धार्मिक कार्यक्रम में न तो चुनाव अभियान चलाया जा सकता और न ही मतदाताओं को किसी तरह का प्रलोभन देकर वोट मांगे जा सकते।

जिस धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर मंत्री व विधायक को नोटिस थमाए गए हैं, उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि थे। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई कार्यक्रम के अध्यक्ष थे।

हिसार के बिश्नोई मंदिर में गुरु जम्भेश्वर भगवान की 574वीं जयंती और जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन सोमवार को किया गया। बिश्नोई समाज के धर्म प्रवर्तक श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के अवतार दिवस भादवा की अष्टमी को हर वर्ष समारोह आयोजित किया जाता है। इसमें बिश्नोई समाज के अनेक बड़े नेता व समाजसेवी शामिल होते हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जगदीप सिंह ने मंगलवार को बताया कि मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व विधायक दुड़ाराम को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन चुनाव आचार संहिता की पालना करने व करवाने को प्रतिबद्ध है। हमारी वीडियो सर्विलेंस टीम द्वारा मिले साक्ष्यों, समाचारों व कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव कवरेज को देखने व जांचने के बाद नोटिस देकर दोनों से जवाब मांगा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story