हिसार : देरी से आने की आदत नहीं छोड़ रहे निगम कर्मचारी, 20 मिले गैर हाजिर
कारण बताओ नोटिसों से आगे नहीं बढ़ रही निगम अधिकारियों की कार्रवाई
हिसार, 6 अगस्त (हि.स.)। अधिकारियों द्वारा लगातार किए जा रहे निरीक्षण व कारण बताओ नोटिस दिए जाने के बावजूद नगर निगम के कर्मचारी अपनी लेट लतीफी नहीं छोड़ रहे हैं। निगम के अधिकारी उन्हें कारण बताओ नोटिस थमाते हैं लेकिन उनकी कार्रवाई इस नोटिस से आगे नहीं बढ़ती, जिससे कर्मचारियों पर औचक निरीक्षण का कोई असर नहीं होता।
इसी कड़ी में अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी शाखाओं के हाजिरी रजिस्टर जांचे।निरीक्षण के दौरान सहायक सुरेन्द्र वर्मा को निर्देशित किया गया की 9ः15 बजे सभी शाखाओं के हाजिरी रजिस्टर अतिरिक्त निगमायुक्त के कार्यालय में प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान निगम कार्यालय में 20 कर्मचारी निगम कार्यालय में अनुपस्थित मिले। निरीक्षण करने का उद्देश्य कर्मचारियों की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति हो ताकि कर्मचारी समय पर आए व कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने पाया शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान के अनुपस्थिति के मुकाबले मंगलवार की समय पर आने की उपस्थिति बढ़ी हैं, क्योंकि पिछले सप्ताह निरीक्षण के दौरान 52 कर्मचारी अनुपस्थित थे।
उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को समय पर आने के प्रति निर्देशित किया जाता हैं और समय-समय पर कार्यालय का निरीक्षण भी किया जाता हैं। इसके बावजूद भी कर्मचारी कार्यालय में लेट हो जाते हैं। इस प्रकार समय-समय पर कर्मचारियों की हाजिरी का अवलोकन किया जाता हैं। जो कर्मचारी अनुपस्थित होते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती हैं। अतिरिक्त निगमायुक्त ने मंगलवार को 20 अनुपस्थित कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। मंगलवार को अनुपस्थित रहने वालों में रेगुलर वाले 8, एचकेआरएन के 5, हॉरट्रोन का एक, सीपीओ ब्रांच के तीन व तीन अन्य शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।