कैथल: बुलेट मोटरसाइकिल के 55 साइलेंसरों पर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया बुलडोजर
कैथल, 24 मार्च (हि.स.)। होली पर बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई करवा कर पटाखे बजाने वालों पर रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल के 55 साइलेंसर जप्त किया और पहेवा चौक पर रखकर उन पर बुलडोजर चलवा दिया
अक्सर देखने को मिलता है कि होली व धुलेंडी पर्व पर शरारती किस्म के युवा अपनी बुलेट व अन्य बाइकों पर पटाखे बजाते हुए हुड़दंग करते हैं। वहीं सोमवार को शहर के सभी नाकों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जो हुड़दंग करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करेंगे। करीब एक महीने पहले भी यातायात पुलिस ने इसी प्रकार से 20 से साइलेंसरों को हथौड़ों से नष्ट किया था। उस समय पुलिस ने साइलेंसरों पर बुलडोजर नहीं चलाया गया था। अब होली व धुलंदी पर्व पर बुलेट सहित अन्य बाइक के साइलेंसर से पटाखे चलाने वाले वाहन चालकों को चेतावनी देने के लिए यह कार्रवाई की है।
होली पर्व पर नाकों पर तैनात है पुलिस कर्मी
यातायात पुलिस थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि इसके साथ ही होली पर्व पर शरारती तत्वों को रोकने के लिए नाकों पर पुलिस कर्मी अलग से तैनात किए जाएंगे। यह पुलिस कर्मी हुड़दंग करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी नजर रखेंगे। इसके साथ ही इन वाहन चालकों के लगातार चालान भी किए जाएंगे। बताया कि होली पर्व पर किसी भी युवा को किसी भी प्रकार का हुड़दंग करने की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि वे हुड़दंग करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।